रामपुर से मुरादाबाद जाने वाली बसों का नौ रुपये बढ़ा किराया
Rampur News - रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले मार्ग की दूरी अब सात किलोमीटर बढ़ गई है, जिसके कारण रोडवेज बसों के किराए में नौ रूपए की बढ़ोतरी की गई है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोसी पुल के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा...

रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले मार्ग की दूरी सात किलोमीटर बढ़ जाने के बाद रोडवेज बसों के किराए को भी बढ़ाया गया है। अब रामपुर से मुरादाबाद का किराया नौ रूपए बढ़ाया गया है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोसी पुल के पास ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते रामपुर की ओर से जाने वाले वाहनों को कोसी पुल के पास से रूट डायवर्ट कर बाइपास से होकर गुजारा जा रहा है। ऐसे में रामपुर से मुरादाबाद की दूरी सात किलोमीटर बढ़ गई है। जिस कारण रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। इससे रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को कोसी पुल के पास चौराहे से उलटा कोसी बाइपास से बरेली की ओर पसियापुरा अंडरपास तक जाना पड़ता है।
फिर वहां से लौटकर कोसी पुल की ओर आना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।