Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIncrease in Wheat Purchase Centers to 133 in District MSP Raised to 2425 INR

गेहूं खरीद: 28 केंद्र और बढ़े, अब 133 केंद्रों पर होगी खरीद

Rampur News - जिले में गेहूं की खरीद के लिए केंद्रों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। पहले 105 केंद्र थे, अब 28 नए केंद्र जोड़े गए हैं। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद: 28 केंद्र और बढ़े, अब 133 केंद्रों पर होगी खरीद

जिले में गेहूं की खरीद के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ गई। पहले खरीद के लिए 105 क्रय केंद्र बनाए गए थे। किसानों की सहूलियत के लिए अब 28 केंद्र और बढ़ा दिए हैं। इस प्रकार जिले में 133 केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। हालांकि शासन से खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाया है। इस वर्ष 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। जबकि पिछले वर्ष 2275 रुपये एमएसपी थी। जिले में खरीद एजेंसियों के केंद्र निर्धारित हो चुके हैं। इनमें खाद्य विभाग के 16 गेहूं क्रय क्रेंद्र, पीसीएफ के 48 क्रय केंद्र, पीसीयू के 27, यूपीएसएस के 15, एनसीसीएफ के पांच, नैफेड के 11 और भारतीय खाद्य निगम के आठ गेहूं क्रय केंद्र बनाए हैं। मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिए तीन केंद्र तय हैं। इन केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी प्रिंस चौधरी ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए सभी केंद्रों की जियो टैगिंग का काम पूरा हो चुका है। केंद्रों पर गेहूं की तौल के लिए कांटों का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी शासन स्तर से गेहूं खरीद के लिए लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है।

-133 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

-2475 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें