जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही असली विकास: औलख
Rampur News - बिलासपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने दो नए वाटर ओवरहेड टैंकों का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ जल के लाभों के बारे में बताया। राज्यमंत्री ने कहा कि उनका...

बिलासपुर। राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने नवनिर्मित दो वाटर ओवरहेड टैंकों का उद्घाटन कर ग्रामीणों को स्वच्छ जल के फायदों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने यहां एक सभा को भी संबोधित किया। सोमवार की सुबह राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल क्षेत्र के गांव रामनगर पहुंच गए। यहां उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन किया और एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि कागजी नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही असली विकास है। उन्होंने विधानसभा में पूर्व के विधायकों की तरह कागजी विकास नहीं किया है। बल्कि अपने विकास के माडल को धरातल पर उतारा है। उनके द्वारा करवाए गए विकास को देख कर ही आज विधानसभा की जनता उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ी है। यहां की जनता का प्यार और विश्वाश जीतने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसी का यह परिणाम है कि वह यहां से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। कहा कि प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार का माडल देश को तरक्की की और लेकर जा रहा है। इसके बाद राज्यमंत्री ने गांव कासमगंज में नवनिर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री ने कहा कि दोनों टंकियों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ जल सुचारू किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे और किसी भी परिवार को पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, एसडीएम अनुराग सिंह, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह, गुरकीरत सिंह औलख, राजेन्द्र औलख, ग्राम प्रधान नदीम अहमद, सिफते हसन, जमील अहमद, रियाज अहमद, राशिद खां सहित आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।