Inauguration of Newly Constructed Roads by State Minister Promotes Equal Access to Government Schemes राज्यमंत्री ने किया सड़कों का उद्घाटन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInauguration of Newly Constructed Roads by State Minister Promotes Equal Access to Government Schemes

राज्यमंत्री ने किया सड़कों का उद्घाटन

Rampur News - राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक बिना भेदभाव पहुंच रहा है। कार्यक्रम में विकास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने किया सड़कों का उद्घाटन

राज्य मंत्री द्वारा नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया गया इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओ का लाभ गांव के हर व्यक्ति तक बिना भेद भाव पहुंच रहा है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवनिर्मित विभिन्न सड़कों का राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया।जिसको लेकर क्षेत्र के ग्राम सैंडोली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन रजनीश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ गांव के आखरी व्यक्ति को बिना भेद भाव के दिया जा रहा है। कहा कि 36 बिलासपुर विधान सभा के किसी गांव की कोई भी सड़क खराब नहीं मिलेगी और शिक्षा की भी अच्छी व्यवस्था के साथ बिजली की व्यवस्था भी अच्छी देने का काम कर रही है।ब्लाक

प्रमुख अर्चना गंगवार ने कहा कि आजादी के बाद 36 बिलासपुर विधान सभा में सबसे ज्यादा विकास कराया गया है।जिसमें पुल,कालेज,सड़क,बिजली आदि शामिल है।कार्यकम के बाद राज्यमंत्री ने पाँच सड़को का उदघाटन किया गया है।जिसमें चनरपुरा सिगरा मार्ग से निपनिया तक,रामपुर केमरी रोड से बराखास प्रथम तक, धामोरा राठौंडा मार्ग से सेंडोली से जाफराबाद तक,बिलासपुर मिलक मार्ग से गोकलपुर मार्ग तक,बलभद्रपुर स्कुल से ग्राम पशुपुरा पुलिया मार्ग तक,जगन्नाथपुर में सी सी मार्ग आदि का विधिवध शिलान्यास किया। इस दौरान अर्चना गंगवार,बीना भारद्वाज ,रजनी,भागीरथ सिंह,रामसिंह,सुनील,सुरेश गंगवार, मनप्रीत सिंह, नन्द किशोर,भूपराम मोर्या,ओमकार,सरदार गुरपाल,राठोर,बाबू राम कश्यप,रामलाल आर्य,महेश तिवारी,भगवान दास आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।