Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरIllegal purchase of sugarcane caught in Rana Sugar Mill

राणा चीनी मिल में पकड़ी गई गन्ने की अवैध खरीद

तमाम मुकदमे-शिकंजों के बाद भी राणा चीनी मिल करीमगंज मनमानी से बाज नहीं आ रही है। किसानों का पैसा दबाने में माहिर चीनी मिल में अब गन्ने की अवैध खरीद पकड़ी गई है। मामले में गन्ना सचिव ने शाहबाद कोतवाली...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरSat, 25 Nov 2017 12:46 AM
share Share

तमाम मुकदमे-शिकंजों के बाद भी राणा चीनी मिल करीमगंज मनमानी से बाज नहीं आ रही है। किसानों का पैसा दबाने में माहिर चीनी मिल में अब गन्ने की अवैध खरीद पकड़ी गई है। मामले में गन्ना सचिव ने शाहबाद कोतवाली में मिल प्रबंध तत्र के तीन लोगों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।

सहकारी गन्ना विकास समिति लि. रामपुर के सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने वीनस शुगर मिल लि. मझावली चलने तक राणा यूनिट करीमगंज को वहां का गन्ना खरीदने के आदेश दिए थे। बारह नवम्बर को वीनस शुगर मिल शुरू हो गई। जिसके बाद यह आदेश खत्म हो गया। लेकिन इसके बावजूद जानबूझकर राणा के लोग आवंटित क्षेत्र से अलग वहां का गन्ना अवैध चालान पर खरीद रहे थे। शिकायत पर बुधवार को मिलक सचिव निरंजन सिंह, प्र.ज्ये. गन्ना विकास निरीक्षक रामपुर संजीव कुमार के साथ रामपुर सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने राणा मिल में छापा मार दिया। आरोप है वहां छह अवैध चालान मौके पर पकड़े गए। सचिव साहब सिंह ने मिल के अध्याशी गुरबख्श सिंह, मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार और प्रबंधक वित्तीय वीरेंद्र सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, कोतवाल रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार है। उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें