Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरIllegal Plotting Leads to Cutting of Mango Trees Near Nainital Highway

प्लॉटिंग के नाम पर आम के बगीचे को बिना परमिशन के काटा

नैनीताल हाईवे के निकट आम के बाग में अवैध प्लाटिंग के कारण विक्रेताओं ने केवल तीस पेड़ों की अनुमति लेने के बाद बाकी पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है। मोहल्लेवासियों ने वन विभाग से शिकायत की है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 27 Nov 2024 08:31 PM
share Share

आम के बाग में हुई प्लाटिंग के चलते विक्रेताओं ने मात्र तीस पेड़ों की परमिशन करवाने के बाद बाकी पेड़ों को भी काट डाला। इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने वन क्षेत्राधिकार से भी की है। नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर में नैनीताल हाईवे स्थित आबादी के निकट आम का बगीचा है। इस बगीचे में सौ से भी अधिक आम के पेढ़ लगे हुए हैं। मोहल्लेवासियों ने दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि बगीचे की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। कुछ भूमि बिक चुकी है और कुछ खरीद फरोख्त चालू है। लेकिन, अवैध प्लाटिंग के चक्कर में इस बगीचे में लगे आम के हरे भरे पेड़ो को कटवाया जा रहा है। वन विभाग से मात्र तीस पेड़ों की परमिशन करवाने के बाद बाग़ में बचे 75 पेड़ों को भी काटने हेतु टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने जब इसकी शिकायत वनकर्मियों से की तो उन्होंने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया। साथ ही केवल तीस पेड़ों की परमिशन होने की बात कही। इस पर वन क्षेत्रधिकारी अमित कुमार का कहना है कि बगीचे से मात्र तीस पेड़ो को काटे जाने की परमिशन दी गई है। अगर परमिशन से अधिक पेड़ काटे गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मामला उनके संज्ञान में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें