प्लॉटिंग के नाम पर आम के बगीचे को बिना परमिशन के काटा
नैनीताल हाईवे के निकट आम के बाग में अवैध प्लाटिंग के कारण विक्रेताओं ने केवल तीस पेड़ों की अनुमति लेने के बाद बाकी पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है। मोहल्लेवासियों ने वन विभाग से शिकायत की है, लेकिन...
आम के बाग में हुई प्लाटिंग के चलते विक्रेताओं ने मात्र तीस पेड़ों की परमिशन करवाने के बाद बाकी पेड़ों को भी काट डाला। इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने वन क्षेत्राधिकार से भी की है। नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर में नैनीताल हाईवे स्थित आबादी के निकट आम का बगीचा है। इस बगीचे में सौ से भी अधिक आम के पेढ़ लगे हुए हैं। मोहल्लेवासियों ने दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि बगीचे की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। कुछ भूमि बिक चुकी है और कुछ खरीद फरोख्त चालू है। लेकिन, अवैध प्लाटिंग के चक्कर में इस बगीचे में लगे आम के हरे भरे पेड़ो को कटवाया जा रहा है। वन विभाग से मात्र तीस पेड़ों की परमिशन करवाने के बाद बाग़ में बचे 75 पेड़ों को भी काटने हेतु टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने जब इसकी शिकायत वनकर्मियों से की तो उन्होंने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया। साथ ही केवल तीस पेड़ों की परमिशन होने की बात कही। इस पर वन क्षेत्रधिकारी अमित कुमार का कहना है कि बगीचे से मात्र तीस पेड़ो को काटे जाने की परमिशन दी गई है। अगर परमिशन से अधिक पेड़ काटे गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मामला उनके संज्ञान में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।