Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरIllegal Plotting Demolished in Shahabad by Administration

शाहबाद में अवैध प्लाटिंग पर फिर गरजी जेसीबी

शाहबाद में प्रशासन ने गुरुवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। कृषि भूमि पर बिना श्रेणी में बदलाव के हो रही प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। नए एसडीएम अनुराग सिंह ने अवैध प्लाटिंग पर सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 18 Oct 2024 12:59 AM
share Share

शाहबाद में गुरुवार को फिर अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की जेसीबी गरज गई। दो स्थानों पर बिना श्रेणी में बदलाव के कृषि भूमि पर हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। लश्करगंज रोड पर अवैध प्लाटिंग करने वाले की टीम से नोकझोंक हो गई। जिस पर उसे मौके से दौड़ा दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग का धंधा करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है। शाहबाद में कुछ ही दिन पहले तैनात हुए एसडीएम अनुराग सिंह आते ही अवैध प्लाटिंग पर खफा हो गए थे। उन्होंने दो टूक कहा था कि अवैध प्लाटिंग किसी कीमत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध प्लाटिंग कर लोग राजस्व को बड़ी हानि पहुंचा रहे हैं। टीम में शामिल लेखपाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि बिचपुरी शुक्ल गांव की गाटा संख्या 67 क्षेत्रफल 0.532 हेक्टेयर और लश्करगंज मार्ग गाटा संख्या 319 क्षेत्रफल 0.६23 पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। दोनों को जेसीबी से खुर्द-बुर्द करा दिया गया। लेखपाल ने बताया कि इन जगहों पर प्लाटिंग के लिए आवश्यक और अनिवार्य मानक पूरे नहीं किए गए थे। यहां तक कि कृषि भूमि से इसे आवासीय में भी तब्दील नहीं कराया गया था। इस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम लेकर मौकों पर पहुंच गए और दोनों प्लाटिंग को जेसीबी से खुर्द-बुर्द करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें