ब्लॉक के सामने बनी 14 दुकानों पर भी नोटिस जारी
Rampur News - शाहबाद में नगर पंचायत ने चौदह दुकानों को अवैध कब्जे के आरोप में नोटिस जारी किए हैं। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने दुकानदारों से अभिलेख मांगे हैं। शिकायतों के अनुसार, जिन लोगों को पट्टे मिले थे, उन्होंने...
शाहबाद। ब्लॉक के सामने बनी चौदह दुकानें भी नगर पंचायत के संदेह के घेरे में आ गई हैं। ईओ ने सभी दुकानों पर काबिज दुकानदारों को नोटिस जारी कर अभिलेख तलब किए हैं। नगर पंचायत अपनी संपत्ति पर अवैध कब्जे चिह्नित कर रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा रही है। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ब्लॉक के सामने पट्टे की जमीन पर दुकानें बनी हैं। इस तरह की शिकायत मिली है ये पट्टे जिन लोगों को हुए थे उन्होंने दुकानें दूसरे लोगों को बेच दी हैं। सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। उनसे तीन दिन में इस बाबत अभिलेख मांगे गए हैं कि वे साबित करें किस आधार पर दुकान में बैठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।