Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIllegal Land Occupation in Lalpur Tejpal Singh Forcefully Cultivates Over Disputed Land

जबरन जमीन पर कब्जा करने की कराई रिपोर्ट

Rampur News - लालपुर गांव में तीन बीघा कृषि भूमि पर तेजपाल सिंह ने जबरन कब्जा कर लिया। हल्का लेखपाल द्वारा पिलर लगाए जाने के बावजूद, तेजपाल ने उन्हें उखाड़ दिया और खेती कर रहा है। पीड़ित फ़क़ीर चंद ने रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 Aug 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी की तीन बीघा कृषि आराजी की जमीन पर परिवार के तेजपाल सिंह अपनी हेकड़ी और दबंगई के दम पर आधी जमीम पर जबरन कब्जा कर लिया है। जबकि कृषि आराजी की हल्का लेखपाल और कानूनगों द्वारा ठिया बंदी करके पिलर लगवा दिए थे। और तेजपाल जबरन पिलरों को उखाड़कर जबरन खेती कर रहा है। और वह ठिया बंदी को नहीं मान रहा। तेजपाल का भतीजा विवेक कुमार भी आराजी को हेकड़ी दिखाता रहता है। पीड़ित फ़क़ीर चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें