Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIllegal Construction Halted on DCDCF Land in Rampur

डीसीडीएफ की खाली पड़ी जगह में अवैध निर्माण का प्रयास

Rampur News - रामपुर में माला रोड पर जिला सहकारी विकास संघ की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। डीसीडीएफ के सचिव सुशील कुमार शर्मा ने पुलिस को बुलाकर निर्माण कार्य रुकवाया। तीन लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। शहर में माला रोड स्थित जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। डीसीडीएफ के सचिव सुशील कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। शहर में माला सिनेमा रोड पर डीसीडीएफ की खाली जगह पड़ी हुई है। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन सार्वजनिक अवकाश था। खाली पड़ी जगह में कुछ लोगों के द्वारा अवैध निर्माण का काम कराया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर डीसीडीएफ के सचिव सुशील कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने देखा कि सलीम पुत्र आलम मेट्रो हास्पिटल के बराबर वाली गली में अवैध रूप से जगह में निर्माण कार्य करा रहे थे। दूसरा अवैध निर्माण रुबीना बेगम पत्नी वसीम खां निवासी मस्जिद जहरुद्दीन खां द्वारा किया जा रहा था और तीसरा अवैध निर्माण गुड्डू द्वारा उपरोक्त खाली पड़ी जगह पर कराया जा रहा था।

सचिव ने मौके पर ही पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण को रुकवा दिया। इस संबंध में डीसीडीएफ के सचिव ने तीनों लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को कब्जाने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया है। इंस्पेक्टर नवाब सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र आया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

माला सिनेमा रोड स्थित डीसीडीएफ की जगह पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर रहे थे। सचिव की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर काम को रुकवा दिया है। कब्जा करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है।

डॉ. गणेश गुप्ता, सहायक आयुक्त एवं निबंधक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें