बाक्सिंग में होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा ने जीता स्वर्ण
Rampur News - सीबीएसई की बाक्सिंग चैम्पियनशिप में होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा ने स्वर्ण जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने बता
सीबीएसई की बाक्सिंग चैम्पियनशिप में होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा ने स्वर्ण जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में क्लस्टर बाक्सिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप में विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा डिंपल यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित कर अपने माता-पिता, विद्यालय व कोच का नाम रोशन किया। अब वह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। डिंपल यादव को उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, एमडी पूजा बत्रा, विनय बत्रा, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, उप-प्रधानाचार्य मंजू अधिकारी, सुधाकर सिंह आदि ने छात्रा को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।