मंदिर के रास्ते पर अंधेरे को लेकर हिन्दू संगठन का विरोध
Rampur News - हिंदू संगठनों ने शाहबाद नगर में भटकते गोवंश और मंदिर के रास्ते पर अंधेरे को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अस्थाई गोशालाओं से अवैध कब्जे हटाने और गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की मांग...
रास्ते पर भटकते गोवंश और मंदिर के रास्ते पर अंधेरे को लेकर हिन्दू संगठन के लोग भड़क गए। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुद्दों के निस्तारण की मांग उठाई। साथ ही अस्थाई गोशालाओं से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। बुधवार को विहिप के नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता के साथ कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शाहबाद नगर में आवारा गोवंश को गोशालाओं तक पहुंचाने में खानापूरी की जा रही है। काफी तादाद में गोवंश ठंड में सड़कों पर ठिठुर रहा है। जबकि शाहबाद नगर में कोतवाली के पास अस्थाई गोशाला बनी हुई है। लेकिन उस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। आए दिन गोवंश ठंउ से मर रहे हैं। उधर, प्राचीन शिव मंदिर के रास्ते पर पथ प्रकाश की सुविधा नहीं है। उन्होंने सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। पूर्व में पथ प्रकाश के लिए धरना दिया गया था, तब एसडीएम ने दो माह का समय दिया था, लेकिन अभी तक रास्ते पर अंधेरा ही है। इस मौके पर सत्येन्द्र सक्सैना, अनुभव शर्मा, सचिन शर्मा, अरुण, राहुल, जगदीश, आनंदपाल, महेन्द्र, विजयपाल, मुनीश आदि कार्यकर्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।