बचाव पक्ष ने पेश किए दो गवाह, बयान दर्ज
Rampur News - समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष ने दो गवाह पेश किए। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में अब्दुल्ला आजम और आजम खां के खिलाफ केस दर्ज कराया...
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह पेश किए गए, जिनके बयान दर्ज कराए गए। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में वर्ष 2019 में सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग-अलग पैनकार्ड बनवाए गए हैं और इनका निजी स्वार्थपूर्ति के लिए मनमर्जी से जगह-जगह इस्तेमाल भी किया गया है। केस की विवेचना कर पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है, जहां कुछ दिनों पूर्व अब्दुल्ला आजम पक्ष ने गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी। गुरुवार को गवाही होना थी। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि संबंधित केस में बचाव पक्ष की ओर से बतौर गवाह कासिम अली और जावेद खां को पेश किया गया और उनके बयान दर्ज कराए गए। शेष गवाहों के लिए बचाव पक्ष को न्यायालय से पांच नवंबर की तारीख मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।