Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरHearing on 27 Cases Against SP Leader Azam Khan Scheduled for October 14

27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराने को रिवीजन दाखिल

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ 27 मामलों की सुनवाई एक साथ करने के लिए एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में रिवीजन दायर किया गया है। अगली सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी। विशेष मजिस्ट्रेट ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 Oct 2024 01:29 AM
share Share

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराए जाने के संबंध में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी। मालूम हो कि विशेष मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष किसानों द्वारा मोहम्मद आजम खां आदि के विरुद्ध दायर किए गए 27 मुकदमें जो कि थाना अजीम नगर से संबंधित हैं और विचाराधीन हैं, उनकी सुनवाई एक साथ किए जाने के लिए बचाव पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए सेशन कोर्ट के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा निगरानी याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई में बुधवार को बचाव पक्ष द्वारा विस्तृत रूप से बहस की गई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अभियोजन की बहस सुने जाने के लिए कोर्ट ने 14 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें