Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरHealth Department Trains Panchayats for TB-Free India Initiative

पंचायतों को टीबी मुक्त कराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतों को टीबी मुक्त कराने के लिए प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 2023 में 9 ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:27 AM
share Share

स्वास्थ्य विभाग पंचायतों को टीबी मुक्त कराने में जुट गया। स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया। टीबी मुक्त के मानक की भी जानकारी दी। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सभागार में प्रधान और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह ने बतायाा कि प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने के लिए पंचायत राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है। वर्ष 2023 में जनपद की 09 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 37 ग्राम पंचायतें मानक पूरे कर रही हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी मुक्त पंचायत एक कड़ी है। डीपीसी कामरान रहमत ने बताया कि टीबी मुक्त के 6 मानक है जिनका पूर्ण होना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें