Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरGrand Procession of Mohammadi Celebrated with Floral Showers and Sweets

बिलासपुर में धार्मिक नारों से गूंज उठा वातावरण

बारह रवि उल अव्वल पर नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस को पुष्पवर्षा और मिष्ठान वितरण के साथ भव्य स्वागत किया गया। सीरत कमेटी के तत्वाधान में ईदगाह से जुलूस निकला जिसमें उलेमा और स्थानीय नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 17 Sep 2024 01:20 AM
share Share

बारह रवि उल अव्वल पर नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस का जगह-जगह पुष्पवर्षा तथा मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार की सुबह नौ बजे सीरत कमेटी के तत्वाधान में ईदगाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे रियासत मियां और शादाब अली खां कौमी एकता का इस्लामिक परचम लेकर चल रहे थे। उनके पीछे बड़ी संख्या में उलेमा तकरीर करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मौ. हसन खां, बच्चन रिजवी, इस्तेखार खां, सज्जन मियां, सलीम कुरैशी, मौलाना कय्यूम, हाफिज अहमद नबी, मौ. एजाज उर्फ अज्जू, डा. असलम नूरी सहित आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उधर, खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव अहरो, मंसूरपुर, सिसौना, खजुरिया सहित आदि गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी शांतिपूर्वक निकला। मौके पर हाफिज शादाब रजा, इंतजार अहमद, खुशनूद खां, आबिद खां, अहसान अहमद आदि रहे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें