संकीर्तन से पूर्व आज निकलेगी नगर में भव्य श्री श्याम ध्वज यात्रा
Rampur News - शनिवार को बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव से पहले आज शाम नगर में ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा श्री प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंचेगी,...

शनिवार को होने वाले बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव से पूर्व नगर में धूमधाम से बाबा श्याम की ध्वजा यात्रा का आयोजन आज देर शाम किया जाएगा। विदित हो कि श्री श्याम सरकार युवा समिति के तत्वाधान में प्रथम भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा।इससे पूर्व आज भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी।जो कि नगर स्थित श्री प्राचीन शिव मंदिर होली रोड से प्रारंभ होकर,होली चौक,बाल्मीकि बस्ती, पटवाई रोड,नई बस्ती स्टेशन रोड,पशु चिकित्सालय से तीन बत्ती चौराहा होके संकीर्तन स्थल रामलीला ग्राउंड में जा कर संपन्न होगी जहां आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।इसके बाद शनिवार को प्रभु श्री श्याम खाटू वाले का संकीर्तन होगा।जिसमें
वृंदावन से पूजा सखी दीदी,जयपुर से आयुष सोमानी,गुरुग्राम से वर्षा गर्ग,गदरपुर से राहुल कक्कड़ और राहुल म्यूजिक ग्रुप दिल्ली,बबलू भाई दरबार सज्जा दिल्ली, मुजफ्फरनगर से त्यागी साउंड के द्वारा दरबार में हाजिरी लगाई जाएंगी। संकीर्तन का मुख्य आकर्षण छप्पन भोग,अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत के साथ भावपूर्ण होगा।इस दौरान श्री श्याम सरकार युवा समिति के पदाधिकारी और श्याम भक्त मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।