Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGrand Annual Celebration Udaan Held at Model Primary School Gokulnagar with Cultural Programs

वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

Rampur News - गांव गोकुलनगरी के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 'उड़ान' का धूमधाम से आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र ध्रुव रॉय को नवोदय विद्यालय में चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 31 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

गांव गोकुलनगरी स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव उड़ान का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागतम, गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, बंगाली आदि नृत्य पेश किए। साथ ही विद्यालय के छात्र ध्रुव रॉय का चयन नवोदय विद्यालय में होने के परिणाम स्वरूप समाजसेवी अजीत पाल सिंह की ओर छात्र साइकिल भेंट की गई। इसी के साथ कार्यक्रम का सबसे आकर्षण का विषय रहा लकी ड्रा रहा। जिसका विषय था कि पढ़ेगा इंडिया बढेगा इंडिया जिसमे बच्चों को पेंसिल बॉक्स, स्कूल नोटबुक्स, स्कूल बैग एवं साइकिल का भी वितरण लकी ड्रा के माध्यम से किया गया। बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्र बिलास चीनी मिल के उपसभापति मोहन सिंह विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। मौके पर ग्राम प्रधान दिवाकर सिकदर, उत्तम हलदर, एडीओ आलोक सक्सेना, संतोष सिकदर, हरजिंदर सिंह, गुरुचंद मलिक, सुमाला विश्वास, राखी मलिक, शंकर विश्वास, विपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, पंकज पडालिया, अमर सिंह, सोनी भारती, विवेक यादव, विप्लव कुमार, जागृति नामदेव, सविता रानी, आलिया बी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें