शहर में धूमधाम से निकली श्रीराम शोभायात्रा, हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत
Rampur News - श्री रामनवमी के अवसर पर कोसी मंदिर रोड स्थित श्री सनातन धर्म रामलीला प्रांगण से 46वीं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री राम की पूजा से हुआ। इसमें विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य...

श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर मानस सतसंग मंडल की ओर से कोसी मंदिर रोड स्थित श्री सनातन धर्म रामलीला प्रांगण से 46वीं शोभा यात्रा निकाली गई। कमेटी के पदाधिकारीयों ने भगवान श्री राम की पूजा -अर्चना एवं आरती कर शोभायात्रा का शुभांरभ किया। श्री राम शोभा यात्रा में श्री गणपति ,श्री राम दरबार,झांकी मूर्ति हनुमान जी, झांकी खाटू श्याम जी की झांकी,भगवान शंकर जी की झांकी,मां दुर्गा की झांकी,मूर्ति राधा कृष्ण आदि स्वरूपों की झांकी मुख्य आर्कषण रहीं। शोभा यात्रा में शामिल संजीव भव्य झांकियां ने भक्तों का मन मोह लिया। शोभा यात्रा का जगह जगह समाजिक संगठनोऔर प्रतिष्ठानों पर लोगों ने फूल बरसा जलपान कराकर स्वागत किया। शोभा यात्रा के दर्शनों के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहीं। शोभा यात्रा नया गंज चौराहा,बाजार सर्राफा,राजद्वारा,गांधी समाधि, एस.पी. कोठी के पीछे आवास विकास,थाना सिविल लाइंस,गुरुद्वारा रोड, टैक्सी स्टैंड रोड़, राधा रोड से होती हुई श्री हरि आदर्श रामलीला मैदान,आदर्श कालोनी,सिविल लाइंस पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर शोभा यात्रा में शहर विधायक आकाश सक्सेना,सुभाष नंद भैया,धनंजय पाठक,महेश जुनेजा,वीरेंद्र गर्ग,हरिओम गुप्ता, नरेश रस्तोगी,महेश वरनवाल,रवि शंकर अग्रवाल,धनंजय पाठक, सूर्य प्रकाश पाल, महेश जुनेजा, अनिल वशिष्ठ, भूप सिंह गंगवार,हरिओम गुप्ता,राजीव मांगलिक,आर के जैन, वीरेंद्र गर्ग, सुमित अग्रवाल,जुगेश अरोड़ा (कुक्कू),राजीव मांगलिक, अनिल वशिष्ठ,सुनील गोयल,वीरेन्द्र गर्ग,राजीव सिंघल,अनुज सक्सेना,अजीत यादव,राकेश सिंघल,हरीश चन्द्र अग्रवाल,अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अमित मेन्दीरत्ता रविन्द्र गुप्ता नीटू, अनिल कुमार चौरसिया,अजय कुमार गुप्ता,रविशंकर गुप्ता,सतेन्द्र भटनागर, गोविन्द पाण्डे, शिवम अरोड़ा, अपूर्व पाठक,सोनू जिन्दल, ज्ञान गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा , ईश्वर सरन अगवाल ,संजय पाठक,अनुज सक्सेना,गोविंद पान्डे,सतेन्द्र भटनागर,सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।