शहर में धूमधाम से निकली श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा
Rampur News - बाला जी दरबार समिति ने श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव पर 43वीं शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा गाँधी समाधि से शुरू होकर विभिन्न स्थलों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा...

बाला जी दरबार समिति की ओर से श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 43वी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष महंत अभिषेक मिश्रा उपमहन्त आयुष मिश्रा ने बाबा के जयकारों के साथ नारियल फोड़ कर किया। शोभा यात्रा गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर राजद्वारा, सेन्ट्रल बैंक, मिस्टन गंज, चम्पा कुंवरि, जामा मस्जिद, सर्राफा बाजार से पुन: मिस्टन गंज अग्रवाल धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में भग्वान श्री गणेश जी, सरस्वती माता, परशुराम लक्ष्मण संवाद, शबरी श्री राम जी, बाबा मूर्ति, रामेश्वर स्थापना, अशोक वाटिका, सीता रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, महन्त जी का सिंघासन, लंका दहन, विभीषण हनुमानजी संवाद, बाहुबली हनुमानजी की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही । शोभा यात्रा में सबसे पीछे श्री बाला जी महाराज का भव्य दरबार था साथ ही श्री राम दरबार के साथ बाबा के भक्तगण बाबा के नाम की मस्ती में झूमते चल रहे थे। शोभा यात्रा में शुभारंभ के अवसर पर नगर विधायक आकाश सक्सेना, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, शिव बहादुर सक्सेना, घनश्याम सिंह लोधी, बलदेव सिंह औलख, अनिल वशिष्ठ, हंसराज पप्पू, ख्याली राम लोधी, जागेश्वर दीक्षित, अशोक विश्नोई, मोहन लाल सैनी, मोहन लोधी, अमित कपूर, डॉ तेजवीर सिंह, सुभाष नंदा ,राजेन्द्र भटनागर, दीपक गोयल, जुगेश अरोड़ा, पीयूष प्रकाश सक्सेना, अर्पित खंडेलवाल, डॉ मुकेश कुमार, इंजी वरुण सक्सेना, प्रेम राजपूत, मुकेश भारद्वाज, शरद मिश्रा आदि भी स्वागत के समय उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा का समाजिक संगठनो ने जगह -जगह किया स्वागत।
शोभायात्रा का सेन्ट्रल बैंक,मिस्टन गंज, मनोज गोयल जी, गिरिराज सरन अग्रवाल, हार्दिक आहूजा, सरबजीत सिंह, शुभम पाल, चम्पा कुंवरि, वैश्य समाज, कायस्थ समाज, तुषार अरोड़ा, पटवा समाज, ज्ञान गुप्ता एवं अनेक राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।