Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरGovernor Anandiben Patel Praises CSR Initiative for Sanitation Kits at Anganwadi Centers

राज्यपाल ने स्वच्छता किट की पहल को सराहा

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता किट वितरित करने की सीएसआर पहल की सराहना की। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को प्रशंसा पत्र भेजा। 250 आंगनबाड़ी केंद्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:43 AM
share Share

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएसआर के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित की गईं स्वच्छता किट की पहल को सराहा है। राज्यपाल ने डीएम और सीडीओ को प्रशंसा पत्र भेजा है। राज्यपाल ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के सर्वांगीण विकास और आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल को प्रशंसा-पत्र भेजा है।

सीएसआर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के उत्थान और सुविधा संपन्न बनाने के लिए अनूठी पहल के तहत 250 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छता किट उपलब्ध कराई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि राज्यपाल ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता किट उपलब्ध कराने की अपेक्षा की थी। प्रथम चरण में नीरू मेंथॉल, रेडिको खेतान और गणेशा इकोस्फीयर से आईसीडीएस कार्यालय को स्वच्छता किट प्राप्त हुईं थीं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता किट में सुई-धागा, बटन, दर्पण, रुमाल, साबुन, नेलकटर, सुपरामाइसिन सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें