Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरGovernment Issues Notices for Rice Procurement Lapses Urges Farmer Registration

धान खरीद में लापरवाही पर केंद्र प्रभारियों को नोटिस

धान खरीद में लापरवाही के लिए केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। किसानों का पंजीकरण कराने और खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। शाहबाद में अब तक केवल 90 किसान धान बेच पाए हैं, जबकि 2.63...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 5 Nov 2024 01:33 AM
share Share

धान खरीद में लापरवाही बरतने पर केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें खरीद में तेजी लाने के साथ गांवों में किसानों का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं। धान की अधिक पैदावार होने के बाद भी शाहबाद में सबसे कम किसान केद्रों पर धान लेकर पहुंच रहे हैं। जिले में अबकी बार 2.63 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष अब तक 6432 मीट्रिक टन धान खरीदा जा सका है। किसान पंजीकरण में भी रुचि नहीं ले रहे हैं। अब तक 6590 किसान ही पंजीकरण करा सके हैं। जबकि, 4585 पंजीकरण का सत्यापन किया गया है। धान खरीद करीब 850 किसानों से की गई गई है। शाहबाद के सिर्फ 90 किसान ही धान बेच सके हैं।

एजेंसीवार खरीद की स्थिति (मीट्रिक टन)

खाद्य विभाग- 1979

एफसीआई- 188

पीसीएफ- 817

पीसीयू- 2746

यूपीएसएस- 602

मंडी परिषद- 97

पंजीकरण की स्थिति

स्वार- 1179

टांडा- 395

बिलासपुर- 2603

सदर- 397

शाहबाद- 887

मिलक- 1129

ज्यादा से ज्यादा किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। खरीद में लापरवाही बरतने पर केंद्र प्रभारियों को चेतावनी जारी की है। प्रभारियों से गांव-गांव जाकर किसानों का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं। खरीद में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कौशल देव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें