धान खरीद में लापरवाही पर केंद्र प्रभारियों को नोटिस
धान खरीद में लापरवाही के लिए केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। किसानों का पंजीकरण कराने और खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। शाहबाद में अब तक केवल 90 किसान धान बेच पाए हैं, जबकि 2.63...
धान खरीद में लापरवाही बरतने पर केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें खरीद में तेजी लाने के साथ गांवों में किसानों का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं। धान की अधिक पैदावार होने के बाद भी शाहबाद में सबसे कम किसान केद्रों पर धान लेकर पहुंच रहे हैं। जिले में अबकी बार 2.63 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष अब तक 6432 मीट्रिक टन धान खरीदा जा सका है। किसान पंजीकरण में भी रुचि नहीं ले रहे हैं। अब तक 6590 किसान ही पंजीकरण करा सके हैं। जबकि, 4585 पंजीकरण का सत्यापन किया गया है। धान खरीद करीब 850 किसानों से की गई गई है। शाहबाद के सिर्फ 90 किसान ही धान बेच सके हैं।
एजेंसीवार खरीद की स्थिति (मीट्रिक टन)
खाद्य विभाग- 1979
एफसीआई- 188
पीसीएफ- 817
पीसीयू- 2746
यूपीएसएस- 602
मंडी परिषद- 97
पंजीकरण की स्थिति
स्वार- 1179
टांडा- 395
बिलासपुर- 2603
सदर- 397
शाहबाद- 887
मिलक- 1129
ज्यादा से ज्यादा किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। खरीद में लापरवाही बरतने पर केंद्र प्रभारियों को चेतावनी जारी की है। प्रभारियों से गांव-गांव जाकर किसानों का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं। खरीद में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कौशल देव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।