मेडिकल स्टोर पर सरकारी और नशीली दवाइयां मिलीं, सील
Rampur News - स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान ने मुखबिर की सूचना पर केजीएन मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जांच में मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवाओं के...
स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान ने मुखबिर की सूचना पर केजीएन मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जांच में मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवाओं के साथ ही नशीली दवाइयां भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
शुक्रवार को स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान, सीओ धर्मसिंह मार्छाल और कोतवाल रुमसिंह बघेल बाजपुर मार्ग पर स्थित क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी में केजीएन मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। टीम को देखकर मेडिकल स्टोर संचालक दंग रह गया। एसडीएम ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की जांच की गई तब कई दवाइयां सरकारी मिलीं। नशीली दवाइयां और इंजेक्शन भी मेडिकल स्टोर पर मिले हैं। जांच में एक्सपायरी दवाइयों के रखरखाव की भी व्यवस्था नहीं पाई गई। तमाम अनियमितताएं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। चर्चा है कि मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवाइयां विभाग की मिलीभगत से बेची जा रही थीं। कार्रवाई से आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ ही झोलाछापों में भी हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।