Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGanga Puja Ceremony Held in Madarpur Village with Devotees and Bhandara

सिद्ध समाद्धि स्थल मणी पर जगराता कर हुआ गंगा पूजन

Rampur News - रामपुर के मदारपुर गांव में बुधवार को गंगा पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु पीतादीसवर अमरनाथ जी की अगुवाई में गंगा में डुबकी लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार रात माता के जगराते से हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 13 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
सिद्ध समाद्धि स्थल मणी पर जगराता कर हुआ गंगा पूजन

रामपुर। बुधवार को क्षेत्र के मदारपुर गांव में गंगा पूजन का कार्यक्रम किया गया। गांव में सिद्ध समाद्धि स्थिल मणी पर कार्यक्रम को रखा गया। इस अवसर पर आस पास के गांव से आकर श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन में शामिल होकर डुबकी लगाई। गुरु पीतादीसवर अमरनाथ जी के द्वारा पुजन का प्रारंभ किया गया। इससे पहले मंगलवार की रात माता का जगराता प्रारंभ हुआ। बुधवार की सुबह को समापन के बाद गुरू अमरानाथ के द्वारा गंगा पूजन किया गया। दिन के समय में भक्ती भजनों के साथ श्रद्धालु झुमते रहे। दोपहर से विशाल भंडारे का अयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी रामाधर शर्मा, विवेक शर्मा, पदम सिंह ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें