ट्रेनों में चोरी-लूट करने वाले गैंग के चार सदस्य दबोचे
Rampur News - हरियाणा के चार लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में यात्रियों से चोरी और लूटपाट करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न...

ट्रेनों में गैंग बनाकर यात्रियों के साथ चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हरियाणा के चार लोगों को जीआरपी ने दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। जीआरपी के अनुसार चारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में केस दर्ज हैं। सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा सोमवार को रामपुर पहुंचे और ट्रेनों में लगातार हो रही घटनाओं का खुलासा किया। सीओ ने बताया कि जीआरपी रामपुर ने माल गोदाम यार्ड के अंतिम छोर से चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक ट्रेनों में हुई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया।
बताया कि वह एक कार से किसी भी स्टेशन पर जाते थे। वहां स्टेशन पर ट्रेन आने पर अलग-अलग डिब्बों में चढ़ते थे। ट्रेन में चढ़ने के दौरान ऐसे यात्रियों को निशाना बनाते,जिनके पास अधिक सामान होता था। यात्रियों के पहनावे को देखकर उनको घेरकर खड़े हो जाते थे। इसके बाद नुकीली चीज से बैग की चेन काटकर कीमती सामान चोरी कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद अगले स्टेशन पर उतर जाते थे। वहां अपनी गाड़ी को बुला लेते थे। थानाध्यक्ष जीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हरियाणा के रोहतक थाना क्षेत्र के कस्बा कच्ची गढ़ी निवासी रवि कुमार, सोनीपत जिले के बरौदा थाने के गढवाल निवासी अनिल, रोहतक जिले के कच्ची गढ़ी निवासी सोनू और रोहतक के बावरा निवासी शंरदत्त है। चारों के पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके खिलाफ रामपुर, गोरखपुर, बागपत, मेरठ में घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।