कॉमन सर्विस सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए निशुल्क पंजीकरण
कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर का टीकाकारण का काम शुरू किया जा रहा है। टीका लगवाने से पहले...
कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर का टीकाकारण का काम शुरू किया जा रहा है। टीका लगवाने से पहले लाभार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। मुख्यमंत्री के आदेशनुसार जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर निशुल्क किया जा रहा है, जिससे सभी लोग अधिक से अधिक रजिस्टेशन करा सकें।
इस प्रकार महामारी के दौर में कॉमन सेविस सेंटर अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे रही है। सीएससी जिला प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि यह सुविधा जनपद रामपुर के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस दौरान शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके आधार पर वह बाद में बुक कराए गए टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।