Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFree Medical Camp Organized by Gurdwara Management Committee in Civil Lines

संत भाई जी बाबा हॉस्पिटल में लगा निशुल्क परीक्षण कैंप

Rampur News - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिविल लाइंस में निशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैंप का आयोजन किया। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 132 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें हृदय रोग और हड्डी संबंधी समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संत भाई जी बाबा जी और सिंह सेवक जत्था समिति की ओर से (चैरिटेबल) सिविल लाइंस में निशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली/गुड़गांव के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के तनेजा और ऑर्थोपेडिक डॉक्टर विजय कुमार ने मरीजो का मेडिकल किया। केंप में हृदय रोग एवं हड्डी व जोड़ रोग के कुल 132 मरीजों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करा कराया। केंप में मेदांता हॉस्पिटल की ओर से मरीजों की शुगर,बी०पी०,ईसीजी एवं बीएमडी की भी निशुल्क जांचे की गई। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ वसीम अकरम,उपेंद्र कुमार,समीर, फैजान, नेहा, रुचि आदि स्टाफ भी साथ रहा। केंप के समापन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान/अध्यक्ष दर्शन सिंह खुराना ने कैंप के सफल आयोजन पर सम्सत डाक्टर्स और स्टाफ को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। मेडिकल कैंप कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना,त्रिलोचन सिंह वाधवा,महेंद्र सिंह होरा,राधेश्याम अरोड़ा,रविंद्र सिंह,अमरजीत सिंह,हरपाल सिंह,प्रेम अरोड़ा,संतोक सिंह,प्रमजोत सिंह,राजा सिंह,परमजीत सिंह,सचिन सिंह,दलेर सिंह,लाडी उपस्थित रहैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें