विदेश भेजने के नाम पर ठगी, तीन पर केस
Rampur News - रामपुर के खोदलपुर गांव के गुरमीत सिंह ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए भगवत सिंह और उसके बेटे मनिंदर सिंह पर भरोसा किया। उन्होंने 22 लाख रुपये लिए, लेकिन पीड़ित को फर्जी वीजा देकर ठग लिया। पुलिस ने...
रामपुर। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव खोदलपुर निवासी गुरमीत सिंह का कहना है कि उसके गांव के ही भगवत सिंह व उसके बेटे मनिंदर सिंह से अच्छी जान पहचान थी। पीड़ित ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए पिता-पुत्र से कहा था। पिता-पुत्र ने अपनी जान पहचान मंजीत सिंह से होना बताया। आरोपी ने कहा था कि वह अपने बेटे मनिंदर सिंह का काम भी उसी से करा रहा है। पीड़ित ने पिता-पुत्र पर भरोसा करके उनकी मार्फत मंजीत सिंह को अपने बेटे को वर्क वीजा के सहारे कनाडा भेजने के लिए 22 लाख सात हजार रुपये दिए थे। पिता-पुत्र ने आरोपी को अपना दूर का रिश्तेदार बताया था। आरोप है कि पिता-पुत्र सहित तीनों ने मिलकर पीड़ित को उसके बेटे का फर्जी वीजा बनवाकर दे दिया। इसके चलते पीड़ित का बेटा कनाडा नहीं जा सका। पीड़ित ने आरोपियों से पैसे मांगे तो थोड़े- थोड़े करके 19.14 लाख वापस कर दिए। बाकी रकम नहीं लौटाई। अब बिलासपुर पुलिस ने भगवत सिंह, मनिंदर सिंह व मंजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।