Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFour Wood Smugglers Charged for Cutting Acacia Trees in Bilaspur

खैर के पेड़ काटने के आरोप में चार वन तस्करों पर केस दर्ज

Rampur News - खैर की लकड़ी काटने के आरोप में चार वन तस्कारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अंबरपुर बीट प्रभारी पाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि तस्कर लकड़ी लेकर जा रहे हैं। जब तस्करों का पीछा किया गया, तो वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 19 Jan 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on

खैर की लकड़ी काटने के आरोप में चार वन तस्कारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में शनिवार को अंबरपुर बीट प्रभारी पाल सिंह की ओर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है। पीपली वन की अंबरपुर बीट के प्रभारी पाल सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर खैर के पेड़ काट कर लकड़ी पिकअप में भरकर जंगल से बाहर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर वन कर्मियों के साथ तस्करों का पीछा करते हुए नसरतनगर गांव की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध पिकअप देखकर टार्च की रोशनी में रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, चालक ने पिकअप तेज कर दी थी। आगे चलकर घेराबंदी की गई, तब चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं हो सके और अपने को घिरते देखकर लकड़ी से लदी पिकअप छोड़कर तस्कर भाग गए। इस मामले में बीट प्रभारी पाल सिंह की ओर से साथी उर्फ प्रतिपाल सिंह परमनीत सिंह, प्रीतम सिंह, भोला और बंटी निवासीगण चंदैना कोतवाली बिलासपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें