विवाहिता की हत्या में पति समेत चार पर मुकदमा
Rampur News - बुधवार शाम क्षेत्र के बैरूआ गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतिका के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...
बुधवार शाम क्षेत्र के बैरूआ गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने शव का अपने कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया था।
मामले की सूचना पाकर सीओ और कोतवाल ने देर रात को ही गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली।विवाहिता की मौत यह मामला चौकी क्षेत्र के पुराना ललवारा गांव का है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बैरूआ गांव निवासी मतलूब की पुत्री कैसर जहां(22)की शादी करीब तीन वर्ष पहले ललवारा गांव निवासी सिराज के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। मृतका के पिता का आरोप है कि बुधवार शाम उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर कैसर की हत्या कर दी। वहीं, घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी राजेश बैंसला पुलिस बल के साथ बुधवार शाम को ही मौके पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
साथ ही, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर सीओ सलौनी अग्रवाल और कोतवाल रमेश सिंह भी देर रात गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर रात में ही शव को पीएम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतिका के पिता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सिराज, ससुर रहीस दूला, देवर भूरा और ननद समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार बताए गये हैं। पुलिस, आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। उधर, गुरूवार दोपहर पीएम के बाद जब मृतिका का शव उसके पिता के घर( बैरूआ गांव) पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार भेजे जाने तक शव को सुपुर्देखाक करने की तैयारी की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।