राज्यमंत्री ने किया पुल का शिलान्यास, गिनाए सरकार के विकास कार्य
Rampur News - राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गांव कादरीगंज-सहरिया में भाखड़ा नदी पर 4.5 करोड़ की लागत से पुल का शिलान्यास किया। इस पुल से 40 गांवों के लोगों को लाभ होगा और गन्ना किसानों को चीनी मिल तक पहुंचने में...
गांव कादरीगंज-सहरिया से गुजर रही भाखड़ा नदी पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का राज्यमंत्री औलख ने शिलान्यास किया। राज्यमंत्री ने कहा इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के करीब 40 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सोमवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अपने काफिले के साथ क्षेत्र के कादरीगंज गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने भाखड़ा नदी पर साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का पूजन के बाद शिलान्यास किया। इस दौरान यहां एक सभा को संबोधित कर राज्यमंत्री ने कहा कि अगले सात माह के भीतर पुल का पूरा निर्माण हो जाएगा। इसके बाद पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। कहा कि इस पुल के बनने के बाद गन्ना किसानों को रूद्र-बिलास चीनी मिल तक पहुंचने में राहत मिलेगी। क्योंकि यह पुल सीधे चीनी मिल को जोड़ने के साथ-साथ करीब 40 गांवों को फायदा पहुंचाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के गांव नवाबगंज में खस्ताहाल अवस्था में पड़े पुल साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। गांव पसियापुरा को जाने वाली सड़क का जीओ भी आज जारी हो चुका है। जल्द ही इस सड़क का भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, बीडीओ राजेश कुमार सिंह, गुरकीरत सिंह औलख, नगरध्यक्ष अंगन लाल राजपूत, रवि यादव, चेतन परूथी, सहाकरी समिति के सभापति जसविंदर पाल सिंह, हरनेक सिंह, हीरा सिंह, जोगपाल सिंह, योगेश झाम, ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह बाजवा, दिलीप सिंह, सिफते हसन सहित आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।