Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFormer Minister Nawab Kazim Ali Khan Attends Moldova Embassy Inauguration in New Delhi

यूक्रेन-रूस संघर्ष में मॉल्डोवा ने भारतीय छात्रों को बचाने में की थी सहायता: नवेद मियां

Rampur News - नई दिल्ली में मॉल्डोवा दूतावास के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां मारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम मे

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 16 Dec 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां नई दिल्ली में मॉल्डोवा के दूतावास के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, मॉल्डोवा के विदेश मंत्री मिहाई पोपसाई और मॉल्डोवा की भारत में राजदूत एना तबान से उनकी मुलाकात हुई। पूर्व मंत्री नवेद मियां ने बताया कि मॉल्डोवा पूर्वी यूरोप में स्थित देश है, जिसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। उन्होंने बताया कि भारत ने 1991 को मॉल्डोवा को मान्यता दी और 1992 को राजनयिक संबंध स्थापित किए। बहुपक्षीय मंचों पर आपसी हित के मामलों पर भारत-मॉल्डोवा संबंध मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन-रूस संघर्ष की शुरुआत में मॉल्डोवा ने भारतीय छात्रों को बचाने में भारत की सहायता की। मॉल्डोवा में भारत के काफी संख्या में चिकित्सा छात्र हैं। नवेद मियां ने बताया कि मॉल्डोवा के दूतावास की स्थापना से हमारे संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा। दूतावास दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उम्मीद जताई है कि कि निकट भविष्य में मॉल्डोवा में भी भारतीय दूतावास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें