Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsForest Department Fails to Capture Leopard Villagers in Panic

पांच दिन बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ सका वन विभाग, ग्रामीणों में आक्रोश

Rampur News - पांच दिन से तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग नाकाम रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। तेंदुआ करीमपुर और रहमतगंज गांवों में घूम रहा है, जिससे लोग डर के मारे घरों में कैद हो गए हैं। वन विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिन बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ सका वन विभाग,  ग्रामीणों में आक्रोश

पांच दिन बाद भी वन विभाग तेंदुआ पकड़ने में नाकाम साबित रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुआ पकड़ने को लेकर वन विभाग की कार्रवाई हवा हवाई साबित हो रही है। चौकी क्षेत्र के गांव करीमपुर और रहमतगंज में तेंदुआ ने अपनी चहलकदमी से दहशत का माहौल बनाया हुआ है। तेंदुआ बीते पांच दिनों से वन विभाग को छकाने में लगा हुआ है। तेंदुआ कभी एक गांव तो कभी पास के दूसरे गांव में पहुंच जाता है। जिसके चलते वन विभाग तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रहा है। तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है और ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए हैं। दिन के समय में भी किसान हाथों में लाठी-डंडे लेकर समूह बनाकर खेतों पर जा रहे हैं। वहीं, दिन ढलते ही किसान घर पहुंच जाते हैं। तेंदुआ के खौफ से ग्रामीणों ने बच्चों को घर से बाहर निकालना बंद कर दिया है। बता दें कि बीते सोमवार को तेंदुआ ने करीमपुर निवासी सरदार चरनजीत सिंह के फार्म हाउस में घुसकर कुत्ते पर हमला किया था। जिसके बाद वन विभाग ने मंगलवार के दिन फार्म हाउस में पिंजरा लगाकर बकरी बांध दी थी लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है। बुधवार को तेंदुआ ने रहमतगंज में कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था। जिसके अवशेष मास्टर उदयराज सिंह के गन्ने के खेत में पड़े मिले थे। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच के उपरांत तेंदुआ की पुष्टि की थी। डीएफओ प्रणव जैन भी मौके पर पहुंचे थे। बीते पांच दिनों से करीमपुर निवासी किसान चरनजीत सिंह के फार्म हाउस में ही पिंजरा लगा हुआ है। जबकि किसान के पालतू कुत्ते से भिड़ंत के बाद तेंदुआ फार्म हाउस के पास दिखाई ही नहीं दिया है। इसके बाद भी वन विभाग ने रहमतगंज में पिंजरा नहीं लगाया। पांच दिनों से दोनों गांव के लोग तेंदुआ के खौफ से दहशत में आए हुए हैं लेकिन वन विभाग तेंदुआ पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। बीते दिन करीमपुर पहुंचे डीएफओ प्रणव जैन ने जंगल में कांबिंग की। इसके साथ ही वन विभाग स्थानीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे। डीएफओ ने कैमरा ट्रैप के जरिए तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने की बात कही थी। अभी कैमरा ट्रैप के जरिए तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने की शुरुआत नहीं की गई है। वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि विभागीय अधिकारी लगातार तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटे हुए है। अभी तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। तेंदुआ की सटीक लोकेशन ट्रेस होने पर पिंजरे का स्थान परिवर्तित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें