मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को छापेमारी
सहायक आयुक्त (खाद्य) सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सचल दल ने शाहबाद गेट पर ग्रीन डेरी और राधा रानी कुंज भोजनालय पर छापे मारे। दूध और बेसन के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इस दौरान, मिलावटी खाद्य...
सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सचल दल ने शाहबाद गेट स्थित ग्रीन डेरी पर छापामार कर दूध, जिला अस्पत्ताल गेट के निकट राधा रानी कुंज भोजनालय से बेसन का एक -एक नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि प्रयोगशाला वैन ने सप्ताहिक बाजार, पटवाई,डुंडई में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 51नमूनों की जांच कर खाद्य कारोबार कर्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थो की पहचान और न बेचने के प्रति जागरूक किया गया। जबकि, शहजादनगर स्थित जवाहर पब्लिक इंटर कालेज में विद्यार्थियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान बताई। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र यादव, मनोज कुमार, अशोक कुमार, राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।