Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFood Department Conducts Raid in Lalpur Samples Collected from Dairy Edible Oils and Sweets

दूध डेयरी सरसों तेल और मिठाई के लिए सैंपल

Rampur News - खाद्य विभाग की टीम ने लालपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया, जिसमें दूध, सरसों का तेल और मिठाई के सैंपल लिए गए। टीम को देख कुछ दुकानदार भाग निकले। सहायक आयुक्त सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 4 Feb 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दूध डेयरी सरसों तेल और मिठाई के लिए सैंपल

खाद्य विभाग की टीम ने लालपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर दूध डेयरी सरसों का तेल एवं मिठाई के सैंपल लिए। टीम को देख कुछ दुकानदार अपने शटर गिरा कर भागने में कामयाब रहे। मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने लालपुर कला में दूध डेयरी सरसों का तेल एवं मिठाई की दुकानों पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। इसके अलावा थाना टांडा के शहपुरा और धनुपरा में भी दुकानों के नमूने लिए। खाद्य टीम ने मिठाइयों के अलावा परचून की दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों के भी सैंपल लिए। खाद्य टीम को देखकर क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागने में कामयाब रहे। दोपहर बाद तक टीम क्षेत्र के अलग-अलग गांव में घूम कर नमूने लेती रही। इस मौके पर खाद्य विभाग के रामचंद्र यादव अशोक कुमार और राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें