Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFlying squads to stop illegal mining in Rampur checkpoints will be formed

रामपुर में अवैध खनन रोकने को फ्लाइंग स्क्वाएड, बनेंगी चौकियां

Rampur News - जनपद में अवैध खनन को रोकने के लिए स्वार क्षेत्र में दो सचल दल गठित किए जाएंगे साथ ही चौकियां भी बनाई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे से लैस चौकियों पर हर रोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 26 Feb 2021 11:40 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर। निज संवाददाता

जनपद में अवैध खनन को रोकने के लिए स्वार क्षेत्र में दो सचल दल गठित किए जाएंगे साथ ही चौकियां भी बनाई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे से लैस चौकियों पर हर रोज चेकिंग की जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार करते हुए डीएम ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है।

खनिज के अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु सचल जांच दलों के गठन के संबंध में डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी स्वार और टांडा को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं। खनिज के अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग को रोकने के लिए शासन द्वारा जनपद में दो सचल जांच दल चौकिया बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिनमें से पहली सचल जांच दल चौकी मानपुर तिराहे के पास तथा दूसरी दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर बनाई जाएगी। इन चौकियों पर तैनात किए जाने वाले जवानों द्वारा नियमित रूप से खनिज से भरे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। चौकियों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा साथ ही अन्य तकनीकी सुविधाएं भी मुहैया होंगी ताकि खनिज परिवहन की वैधता के संबंध में जरूरी अभिलेखों की सत्यनिष्ठा प्रमाणित हो सके। चौकियों पर तैनात जवानों के कार्यों की भी नियमित रूप से तहसील एवं जिला प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें