कोरोना से बचाव को मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने पढ़ी नमाज
Rampur News - कोरोना संक्रमण के चलते जनपद की मस्जिदों में पांच पांच लोगों ने ही जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदों में भीड़ को रोकने के लिए शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गई और मस्जिदों की निगरानी शुरू कर दी।...
कोरोना संक्रमण के चलते जनपद की मस्जिदों में पांच पांच लोगों ने ही जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदों में भीड़ को रोकने के लिए शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गई और मस्जिदों की निगरानी शुरू कर दी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। धार्मिक स्थलों में भी पांच पांच लोगों के ही जाने की अनुमति दी गई है।
खासकर जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में लोगों को एकत्र होने से रोका जा रहा है। इसलिए शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी। मस्जिदों के आस-पास पोस्ट लगाई गई। खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया, ताकि किसी भी मस्जिद में पांच से ज्यादा नमाजी एकत्र न हो।
शहर और जिले भर में मस्जिदों पर पुलिस नजर बनाए रही। जामा मस्जिद में भी एक इमाम और चार लोगों ने नमाज अदा की, जहां मौलवी हसीब ने नमाज अदा कराई। कोरोना के खात्मे को लेकर भी दुआ की गई। इसके अलावा मिलक, बिलासपुर, केमरी, स्वार, टांडा, मसवासी, दढ़ियाल, नरपतनगर, खौद, शाहबाद, सैफनी, पटवाई धमोरा आदि स्थानों पर भी मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने ही नमाज अदा की। अन्य लोगों ने घरों पर ही नमाज पढ़ी और सोशल डिस्टेंस का पालन किया, जिससे बीमारी से बचा जा सके। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।