Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFive Injured in Violent Clash Over Old Rivalry in Shikarpur Village

मारपीट में दोनो पक्षों के पांच लोग घायल, 17 पर केस दर्ज

Rampur News - पुरानी रंजिश के चलते शिकारपुर गांव में दो पक्षों के बीच धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से संघर्ष हुआ। इस झगड़े में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दोनो पक्षों के पांच लोग घायल, 17 पर केस दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मे चले धारदार हथियार व लाठी डंडो मे आरोपी ओर के एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एक दुसरे के खिलाफ 12 लोगों को नामजद कर चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी दो पक्षों में बच्चों के विवाद लेकर गाली गलौच शुरू हो गई। विरोध करने पर दोनो ओर के लोग धारदार हथियार एवं लाठी डंडे लेकर आपस में भिड़ गए और अवैध असलैह भी लहराये। चले धारदार हथियार एवं लाठी डंडो में दोनों पक्षो के मौहम्मद समी, फारिद अली, ताहिर, महिला अमीर जहां, खुर्शीद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब आरोपी फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर किया है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर कदीर, खुर्शीद, आलम, ताहिर, आसिम, नासिर, वसीम, शमी, खालिद, शाहिद फारिद कलुआ को नामजद कर चार पांच अज्ञात लोगों के खिला संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज् की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें