Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFirework in front of loser 39 s candidate 39 s house four injured in clash

हारे प्रत्याशी के घर के सामने आतिशबाजी, संघर्ष में चार घायल

चुनाव परिणाम आने के बाद अब हारे और जीते प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसा शुरु हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के जालफनगला गांव में विजयी प्रत्याशी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 4 May 2021 11:31 PM
share Share

चुनाव परिणाम आने के बाद अब हारे और जीते प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसा शुरु हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के जालफनगला गांव में विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे प्रत्याशी के घर के सामने आतिशबाजी और नारेबाजी की जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें चार लोग घायल हो गए। उधर, रतनपुरा में भी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर सीओ और कोतवाल पहुंच गए। दोनों घटनाओं में नव निर्वाचित प्रधान समेत 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सोमवार की देर शाम मतगणना के दौरान मतों की गिनती को लेकर जालफनगला के दो प्रत्याशियों में तकरार हुई थी। इसके चलते मामला मारपीट तक आ गया था। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों को दौड़ा लिया था। तब तो मामला शांत हो गया लेकिन जब परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी अपने गांव पहुंचा तब समर्थकों ने हारे प्रत्याशी के घर के सामने आतिशबाजी और नारेबाजी शुरु करदी। विरोध करने पर समर्थकों के बीच गाली गलौच और मारपीट शुरु हो गई। लाठी डंडे लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। हिंसा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षो के प्रधानपति परवेज अली, मुरसलीन, सियातुल, छोटे, वाजिद अली, यासीन अली, बव्बू, सगीर अहमद, राजिद, वाजिद, रियाज अहमद, उसमान, जुनैद, एजाज, शाहबेज, मेराज, व इमरान को हिरासत में ले कोतवाली ले आई। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई में चालान किया है।

दूसरी घटना रतनपुरा में हुई। यहां हारे हुए दो प्रत्याशियों में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई जिसमें लाठी-डंडों का खुला इस्तेमाल हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर सीओ धर्मसिंह मार्छाल व कोतवाल रुम सिंह बघेल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगो को हिरासत में लिया है। कोतवाल रूम सिंह बघेल ने बताया कि सभी के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें