Fire Destroys Villager s Home in Manpur-North Family Seeks Compensation मसवासी में आग लगने से ग्रामीण का घर जलकर हुआ खाक, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFire Destroys Villager s Home in Manpur-North Family Seeks Compensation

मसवासी में आग लगने से ग्रामीण का घर जलकर हुआ खाक

Rampur News - मानपुर-उत्तरी के गांव में नियाज अहमद के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग ने तेजी से फैलकर पूरा सामान जलाकर खाक कर दिया। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना से परिवार और ग्रामीण सदमे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
मसवासी में आग लगने से ग्रामीण का घर जलकर हुआ खाक

अज्ञात कारण से ग्रामीण के घर में आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद से ग्रामीण और उसका परिवार सदमे में है। ग्रामीण ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। घटना चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी में नियाज अहमद के घर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे हुई। अज्ञात कारणों से नियाज अहमद के घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया। चीख-पुकार मच गई। आसपास के तमाम लोग मदद के लिए दौड़ पड़े लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार वालों को अपना सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर और उसमें मौजूद सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने से उनकी जीवन भर की कमाई और जरूरी सामान खाक हो गया। अभी तक आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।