Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFire Breaks Out in Bank of Baroda Cash Safe but Equipment Damaged

संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगी आग, सामान सही कागजात जल कर खाक

Rampur News - गुरुवार की सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्राम राठौंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिससे बैंक में रखा कैश सुरक्षित रहा। हालांकि, आग ने कागजात और उपकरणों को नष्ट कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 18 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगी आग, सामान सही कागजात जल कर खाक

संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही बैंक में रखें पैसे तक आग नहीं पहुंच सकी। आग लगने से बैंक में रखे कागज और इक्विपमेंट जल कर खाक हो गया। घटना गुरुवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम राठौंडा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है। जहां अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बैंक में लगी आग पर काबू पाने के लिए गेट पर लगा ताला खोला तो अंदर धुआं की वजह से अंदर घुसने में दिक्कत का सामना करना जिसपर उन्होंने दीवार तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला और आग को बुझाया। लगभग डेढ़ घंटे के बाद पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक विजय आनंद ने बताया कि सुबह बैंक में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को आग लगने की खबर दी और खुद मौके पर पहुंचे। बैंक के शटर के नीचे से धुआं निकल रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। बैंक में रखा कैश और दस्तावेज सुरक्षित हैं। कुर्सियां, मेज और कुछ कंप्यूटर जल गए हैं। आग किन कारणों से लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें