Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFestivities Begin for Chhath Puja in Rampur with Devotees Preparing for 36-Hour Fast

नहाय खाय के साथ छठ पूजा का आगाज

रामपुर में छठ पूजा का पर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। श्रद्धालु 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य और मां गंगा की आराधना करेंगे। शहर में सामूहिक पूजा के लिए तैयारियां चल रही हैं। डूबते सूरज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 5 Nov 2024 05:35 PM
share Share

रामपुर। नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ पूजा शुरू हो गई है। चार दिन तक चलने वाली पूजा के लिए घाटों को तैयार कर लिया है। साथ ही मंदिरों को सजाने का काम पूरा कर लिया गया है। जिलेभर में छठ पूजा की धूम मचनी शुरू हो गई है। श्रद्धालु इस दौरान 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य नारायण और मां गंगा की आराधना करेंगे। रामपुर शहर में छठ पूजा पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। छठ महोत्सव पर सामूहिक पूजा कर छठ मैया से मनौतियां मांगते हैं।

मंगलवार को नहाय खाय के बाद छठ महोत्सव की धूम शुरू हो गई। इस दौरान महिलाओं ने सात्विक भोजन ग्रहण कर व्रत धारण किया। व्रत धारण करने के बाद श्रद्धालु सूर्य भगवान और मां गंगे की आराधना में जुट गए हैं। शहर में चारों ओर छठ मैया के लोकगीतों से वातावरण गूंज उठा।

खरना खाकर रखेंगे निर्जला व्रत

बुधवार को दिनभर व्रत रखने के बाद श्रद्धालु शाम को खरना यानि गुड और चावल से बना भोजन ग्रहण करेंगे। छोटी और बड़ी दोनों छठ का व्रत रखने वाले श्रद्धालु गुड़ की खीर और रोटी खाकर और एक गिलास पानी पीकर 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण करेंगे।

सामूहिक आयोजन को लेकर भी उत्साह

सामूहिक छठ पूजा महोत्सव के लिए शहर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ज्वालानगर स्थित रजा टैक्सटाइल कालोनी, कृष्णा बिहार स्थित शिव मंदिर, आगापुर मार्ग स्थित लोहिया पार्क और सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में छठ महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चारों स्थानों पर अस्थायी तालाब खोदने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कृष्णा बिहार मंदिर के सामूहिक छठ पूजा की जाएगी। तालाबों के खोदने के साथ ही रास्तों को बिजली की रोशनी से सजाया गया है। पूजा अर्चना के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मांगेंगे मनौतियां

व्रत धारण करने वाले श्रद्धालु गुरुवार को पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगे। शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। डूबते सूरज को अर्घ्य देकर रात भर आराधना करेंगे। शुक्रवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ माता की आराधना कर व्रत का पारण होगा।

छठ पूजा-कब क्या

06 नवंबर: खरना।

07 नवंबर: छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य।

08 नवंबर: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें