Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFertilizer is not able to reach farmers due to black marketing

कालाबाजारी के कारण किसानों तक नही पहुंच पा रहा है खाद

बैठक के दौरान सपा नेता ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान हैं। इसके बावजूद सरकार तथा अधिकारी इस ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 21 July 2020 06:13 PM
share Share

बैठक के दौरान सपा नेता ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान हैं। इसके बावजूद सरकार तथा अधिकारी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।मंगलवार की दोपहर महेश गार्डन कॉलोनी स्थित पं संतोष शर्मा के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित कर संतोष शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में बड़ी संख्या में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है तथा खाद को लेकर किसान परेशान हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इस मौके पर कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम शर्मा, असलम खां, हरपाल सिंह, ताज मौ., इसरार खां व होरी लाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें