बूथ पर महिला बीडीसी प्रत्याशी ने किया हंगामा

Milak15.फ़ोटो03..बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करती बीडीसी महिला प्रत्याशी शारदा।दान चल रहा था की दोपहर एक बजे गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय में बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 April 2021 03:20 AM
share Share

मतपत्र में बीडीसी सदस्य का चुनाव चिन्ह गायब होने का आरोप लगाते हुए महिला प्रत्याशी ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुँचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जांच कर महिला को समझाया जिसके बाद वह शांत हुई।

गुरुवार को क्षेत्र के एमी गांव में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था की दोपहर एक बजे गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर गांव निवासी बीडीसी महिला प्रत्याशी शारदा अपने समर्थकों के साथ पहुची औऱ उन्होंने आरोप लगाया कि मतपत्र में उनका चुनाव निशान गायब है। जिसके चलते उनके समर्थक वोट नहीं डाल पा रहे हैं।

आरोप लगाया कि वह खुद भी वोट नहीं कर सकी हैं। वह वार्ड नम्बर सात से बीडीसी लड़ रही है और उनका ही नाम वहां से गायब है। इस बात को लेकर कुछ देर के लिए वहां हंगामा खड़ा हो गया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी तो उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर तेजपाल सिंह मतदान केंद्र पहुंचे। जांच आदि करने के बाद उन्होंने महिला को प्रत्याशी को बताया कि उसके बूथ पर मिलने वाले मतपत्रों में उसका चुनाव चिन्ह है। तब महिला ने दूसरा आरोप लगाया कि अन्य बूथों पर उसका चुनाव चिन्ह नहीं है। जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाया कि उसका दूसरे बूथों से कुछ भी लेना देना नहीं है। जिस बूथ से वह बीडीसी प्रत्याशी है उस बूथ पर मतपत्रों में उसका चुनाव चिन्ह है। लेकिन महिला और उसके समर्थक नहीं माने और हंगामा प्रदर्शन करने के लिए ई रिक्शा व बाइकों से सवार होकर एसडीएम से मिलने तहसील परिसर पहुंच गए। एसडीएम मनोज कुमार सागर ने बताया कि महिला बीडीसी प्रत्याशी के द्वारा शिकायत की गई थी। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा गया। महिला प्रत्याशी के गांव में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि महिला के वार्ड के मतपत्र पर उनका चुनाव चिन्ह है। अन्य बार्डों में हो रहे मतदान से उनका कोई संबंध नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें