Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFDA s Mobile Team Conducts Campaign Against Food Adulteration Samples Milk and Paneer

अभियान चलाकर दूध और पनीर के भरे नमूने

खाद्य औषधि प्रशासन के सचल दल ने मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कई दूध और पनीर के नमूने भरे गए। सहायक आयुक्त सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में दल ने विभिन्न विक्रेताओं से नमूने लिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 11:56 PM
share Share

खाद्य औषधि प्रशासन के सचल दल ने मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान दूध और पनीर के नमूने भरे। सहायक आयुक्त (खाद्य)- 11/अभिहित अधिकारी, सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सचल दल ने राम-रहीम पुल के नीचे दूध विक्रेता जाकिर अली,पसियापुरा जनूबी में एहसान अली, शौकत अली रोड पर असलम और अजीतपुरमें सुमित यादव से दूध का एक-एक नमूना लिया। इसी तकह आगापुर रोड ज्वालानगर स्थित राधा गोविंद दूध डेयरी एंड स्वीट हाउस के राहुल सिंह से पनीर का एक नमूना लिया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 05 नमूनें संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र यादव, अशोक कुमार, राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद भी उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें