अनियंत्रित होकर टेंपो गड्ढे में पलटा, एक की मौत, पांच घायल
Rampur News - पटवाई थाना क्षेत्र में रामपुर से पटवाई की ओर जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में दुकानदार इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई और पांच सवारी घायल हो गए। टेंपो चालक बच्चों को बचाने...
पटवाई थाना क्षेत्र में रामपुर से पटवाई की ओर जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में एक दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,पांच सवारी चोटिल हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटस्मार्टम कराया है। शनिवार की रात सवारी से भरा टेंपो रामपुर से जा रहा था। टेंपो में दस से अधिक लोग सवार थे। बताया गया कि गांव के कुछ बच्चे सड़क पर आ गए। टेंपो चालक ठिरीया निवासी जितेंद्र बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहा था। जिस कारण टेंपो अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा पलटा। टेंपो में पटवाई कस्बा निवासी इरशाद 45 की मौत हो गई। जबकि, पांच सवारी चोटिल हो गई। इरशाद की पटवाई में घड़ी की दुकान है। जिस दुकान का सामान शहर से लेकर आ रहा था। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले इरशाद के 11 वर्षीय पुत्र जुनैद की पटवाई में बने अमृत सरोवर में डूबने से मौत हो गई थी। अब सड़क दुर्घटना में इरशाद की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।