बेमियादी धरने की धमकी पर ज्ञापन लेने पहुंचे एक्सईएन
Rampur News - जल निगम के खिलाफ बेमियादी धरने की चेतावनी पर अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वासन मिलने पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। किसानों ने कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के दावे झूठे हैं। अधिकतर गांवों में...
जल निगम के खिलाफ बेमियादी धरने की चेतावनी पर अधिशासी अभियंता स्वयं ज्ञापन लेने भाकियू के कार्यालय पर पहुंच गए। उनके आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। किसानों का कहना था कि हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावे झूठे हैं। अधिकतर गांवों में नियमित रूप शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। भाकियू( टिकैत) ने 28 अगस्त यानी बुधवार को जल निगम (ग्रामीण) के दफ्तर पर बेमियादी धरने का ऐलान किया था। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यालय पर धरने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच अधिशासी अभियंता मोहित विक्र म भाकियू कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को उनकी समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
अधिशासी अभियंता को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा है कि शासन को हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मनगढ़ंत रिपोर्ट भेजी जा रही है। अधिकतर गांवों में अभी तक पानी के कनेक्शन भी नहीं हो सके हैं। पाइप लाइन बिछाने का भी काम अधूरा है। खोदी गई सड़कों की मरम्मत घटिया सामग्री से कराई जा रही है। कार्यकर्ताओं ने नदनऊ, ककरौआ, नसीमगंज, अहमदाबाद, पसियापुरा, सिकरौल, दनियापुर, शंकरपुर, पैमपुर, गुजरैला, बैजनी, जौलपुर, लालपुर पट्टी कुंदन, लालपुर पट्टी कादर, मदारपुर और सूरजपुर गांवों की जांच कराने और शतप्रतिशत कार्य पूर्णवाले गांवों की सूची उपलब्ध कराने की। ज्ञापन देने वालों में हसीब अहमद, जुबैद आलम, नलसिंह यादव, गुलाम मोहम्मद, जब्बार, राजपाल चौधरी, दरबारी लाल शर्मा, सुबहान अली, हसनैन अली, सुलेमान अली, जावेद अली मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।