169135 किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री
Rampur News - पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिले में 169135 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि 45 फीसदी किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। कृषि...

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराई जानी अनिवार्य है। जिले में अब तक 169135 किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। करीब 45 फीसदी किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। कृषि विभाग इन किसानों को जागरुक कर रहा है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि प्रदेश में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले में 307015 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। इसमें से अब तक 169135 किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा चुके हैं। किसान फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर या फार्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप पर जाकर स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान सीएससी, कृषि व राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। -फार्मर रजिस्ट्री के लाभ उप कृषि निदेशक ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में मुख्यत: किसान की भूमि का विवरण संकलित किया जाएगा तथा आधार सहमति से उनको सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित प्राप्त होगा और अभिलेखों को बार-बार उपलब्ध कराने से मुक्ति मिलेगी। किस तहसील में कितने किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री सदर- में 33475, शाहबाद-32585 बिलासपुर- 18249 मिलक-37966 स्वार- 26489 टांडा- 20371
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।