Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFarmers Registration Declines in Shahabad and Sadar Amid Center Cuts

धान खरीद : पंजीकरण में पिछड़ा शाहबाद और सदर

जिले की शाहबाद और सदर तहसीलें धान खरीद और पंजीकरण में पिछड़ रही हैं। केंद्रों में कटौती के कारण किसान पंजीकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों पर नियंत्रण बढ़ाया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 11 Nov 2024 12:16 AM
share Share

जिले की दो तहसीलें शाहबाद और सदर धान खरीद में ही नहीं पंजीकरण में भी पिछड़ रही हैं। केंद्रों में कटौती होने के बाद किसान पंजीकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों पर फिर शिकंजा कसा है। शाहबाद और सदर में अबकी बार क्रय केंद्रों पर कटौती कर दी गई है। शाहबाद में तो बीते साल के मुकाबले आधे से ज्यादा केंद्र काट दिए गए। सदर में भी कटौती की गई है। पहले शाहबाद खरीद में दूसरे स्थान पर रहता था। लेकिन, अबकी बार खरीद और पंजीकरण दोनों में ही पिछड़ रहा है। क्योंकि इस बार सिर्फ 13 केंद्र खोले गए हैं, इनमें अधिकतर केंद्र मंडियों में स्थापित हैं। इसलिए अधिकतर किसानों ने अपने धान मंडियों या फिर गांव में ही सस्ते में व्यापारियों को बेच दिया। इसलिए किसान पंजीकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं।

पंजीकरण की स्थिति

तहसील- पंजीकरण- सत्यापित- किसानों से खरीदा

स्वार- 1526- 1010 - 304

टांडा- 561- 398- 183

बिलासपुर- 3253- 2160- 852

सदर- 524- 396- 148

शाहबाद- 1347- 870- 229

मिलक- 1953- 1395- 546

ज्यादा से ज्यादा किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र प्रभारियों को गांव-गांव जाकर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण और खरीद और में तेजी लाने को क्रय एजेंसियों पर फिर शिकंजा कसा गया है।

कौशल देव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें