Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFarmers Allege Illegal Land Encroachments in Shahabad by Administration

सरकारी जमीनों पर प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कब्जे

शाहबाद, संवाददाता।भाकियू असली ने शाहबाद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन से जुड़े किसानों ने कहा है कि शाहबाद में सरकारी जमीनों पर प्रशासनिक अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 Oct 2024 11:38 PM
share Share

भाकियू असली ने शाहबाद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन से जुड़े किसानों ने कहा है कि शाहबाद में सरकारी जमीनों पर प्रशासनिक अधिकारियों की साठगांठ से अवैध कब्जे किए गए हैं। इनमें अधिकतर ग्राम समाज और तालाबों की भूमि हैं। मंगलवार को भाकियू असली की बैठक हुई। इसके बाद जिला अध्यक्ष हाजी रफीक के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें वे गाठा संख्या भी उपलब्ध कराए गए, जिस पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। कहा कि अधिकतर दबंगों के कब्जे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जमीनों का अंश निर्धारण ठीक से न होने के कारण किसानों के सामने तमाम दिक्कतें आ रही हैं। लोन भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग उठाई कि समस्याओं का जल्द निस्तारण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें